Posts

Showing posts from April, 2018

असफलता की डगर से सफलता की मंजिल तक

Image
कहते हैं कि कर्म ही सफलता की बुनियाद है। ऐसा कर दिखाया है 27 अप्रैल 2018 को घोषित यूपीएससी 2017 के घोषित परिणामों के सफल प्रतिभागियों ने। किसी ने अपने प्रथम प्रयास में तो किसी ने कुछ असफलताओं के बाद सफलता की मंजिल को आखिरकार छू ही लिया। कड़ी मेहनत, एकाग्रता,बेहतरीन कार्य योजना से प्रतिभागियों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा में असफलता को मात दे सफलता का स्वाद चखा।   आईएएस परीक्षा में कई ऐसे युवाओं ने बाजी मारी है जिन्होंने संसाधनों की कमी को सफलता की डगर में रोड़ा नहीं बनने दिया। यहां बात करते हैं जैसलमेर राजस्थान के देशलदान की जिन्होंने यूपीएससी 2017 की परीक्षा में 82वीं रेंक हासिल कर राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया।   दरअसल आईएएस परीक्षा पास करने वाले देशलदान के पिता कुशलदान की चाय की दुकान है। कुशलदान ने अपने बेटे की पढ़ाई में अपनी आर्थिक स्थित को आड़े नहीं आने दिया। पिता ने कर्ज लेकर देशलदान की पढ़ाई को आगे बढ़ाया। देशलदान चाय की दुकान में पिता का सहयोग करता था साथ में खेती बाड़ी में भी हाथ बंटाता था। कठिन परिश्रम के बल

संत के चोले में शैतान

Image
जोधपुर कोर्ट ने 25 अप्रैल 2018 को फैसला सुनाते हुए धर्मिक संत आसाराम बापू को नाबालिग के साथ हुए रेप का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने आशा राम और उनके दो सहयोगियों को दोषी मानते हुए आशाराम को आजीवन कारावास वहीं सहयोगियों शिल्पी और शरद को 20-20 वर्ष की सजा सुनाई है। आशाराम को पॉक्सो ,जुवेनाइल एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की तमाम धाराओं में दोषी मानते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।   सहारनपुर की रहने वाली लड़की के साथ 2013 में आशाराम द्वारा जबरन रेप किया गया था। पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र में पीड़ित लड़की ने 15 अगस्त 2013 की रात का वह भयावह मंजर बयाँ किया जब संत के चोले में एक भेड़िये ने उसकी अस्मिता को तार तार कर दिया। पीड़ित लड़की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा आश्रम में बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। पीड़ित के अनुसार एक दिन उसे आश्रम में चक्कर आ गया। मेरी वार्डन ने मुझे बताया कि मेरे ऊपर भूत प्रेत का साया है। इस मामले में वह गुरु जी आशाराम बापू से बात करेगी। 7 अगस्त को वार्डन ने मेरे घर पर फोन किया और मेरे घरवालों को बताया कि आपकी बेटी की तबियत ठीक नहीं रहती है।

बेटियों से हैवानियत करने वाले दरिंदों को मिलेगी फांसी की सजा

Image
 मासूम बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी से पूरे देश के लोगों में क्रोध, शर्मिंदगी के साथ ही भय का वातावरण है। शनिवार 21 अप्रैल 2018 को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि पोस्को एक्ट में संशोधन किया जाएगा जिसमें 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले को फांसी की सजा दी जाएगी । पॉक्सो  एक्ट में संशोधन के लिए जल्द अध्यादेश लाया जाएगा।   विभिन्न राज्यों में बच्चियों के साथ हो रही रेप की घटनाओं ने देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी हमारी छवि को खराब किया है। राजस्थान की रहने वाली बच्ची को सूरत में बलात्कार के बाद मार दिया जाता है। बच्ची की मां को भी रेप के बाद मार दिया गया । मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 महीने की मासूम को बलात्कार के बाद उसके मुंहबोले मामा ने मार दिया। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के लौनी इलाके में एक सौतेला पिता अपनी बारह वर्षीय बेटी का लगातार 2 महीने बलात्कार करता रहा जब मां को पता लगा तो एफआईआर दर्ज कराने के बाद रेल से कटने के लिए अपनी दोनों बेटियों के साथ रेल के आगे लेट गयी लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें बचा लिया। जम्मू कश्मीर के क

अपराधियों से सेटिंग करती यूपी पुलिस का ऑडियो वायरल

Image
एक तरफ तो यूपी पुलिस दनादन एनकाउंटर करने में लगी है लेकिन इसके बावजूद भी अपराधियों में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। महिला अपराधों से लेकर हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाओं में लगातार बृद्धि हो रही है। जिससे प्रदेश की जनता में भय का वातावरण कायम है। झांसी के मऊरानीपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज का ऑडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें सुनीत कुमार सिंह एनकाउन्टर से बचने के लिए लेखराज से सेटिंग कर रहे हैं । सुनीत कुमार सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज से कहता है कि आपके ऊपर 60 मुकदमें हैं और आप एनकाउंटर के सबसे फिट केस हैं पूरी यूपी में। आप सोच लीजिए अब भाजपा सरकार है । अब आपकी मदद कौन करेगापके 4 लड़के हैं आप समझ नहीं पा रहे हैं। जितने गुर्गे हैं 20-50 आप समझ नहीं पा रहे हैं। दो मिनट में मार देंगे पट पट। अब सरकार में सिस्टम को देखते हुए काम करिए। इधर लेखराज कहता है कि मदद करो यार , मदद करो। सुनीत कुमार कहते है कि मेरी मजबूरी समझिए , मैंने आपको बता दिया है। आप भाजपा जिलाध्यक्ष संजय दुबे और बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा से सेटिंग कर लें तो जान बच सकती है। लेखर

साहब, भाषण से नहीं ,राशन से पेट भरता है

Image
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन में भाग लेने लंदन गए हुए हैं। लंदन में बसे भारतीयों को उन्होंने 18 अप्रैल 2018 को संबोधित किया। कार्यक्रम का नाम था " भारत की बात , सबके साथ"  जिसका संचालन प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने किया। कुछ लोग सवाल पूछ रहे थे और प्रधान सेवक जी उसका जबाब दे रहे थे।    उनसे सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो देश टेरेरिज्म एक्सपोर्ट का उद्योग बना के बैठे हैं। निर्दोष लोगों पर हमला करते हैं जिनकी सामने युद्ध लड़ने की ताकत नहीं है। " लेकिन ये मोदी है उसी भाषा में जबाब देना जनता है"। मुझे सर्जिकल स्ट्राइक पर गर्व है। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर मार गिराया। अब सवाल इस बात का है कि इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लगातार आतंकी हमल् हो रहे हैं। सेना पर लगातार पत्थरबाजी भी जम्मू कश्मीर में हो रही है जहां आपकी पार्टी महबूबा मुफ़्ती के साथ सत्ता में है। पीडीपी जो हमेशा पत्थरबाजों की हिमायती रही है और जो अफजल गुरु को शहीद मानती है।   जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो प्रध

देश के एटीएम हुए कैशलेश, जनता फिर लाइन में

Image
आपको 8 नवम्बर 2016 तो याद ही होगा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 बजे रात को देश के राष्ट्रीय चैनल पर प्रकट होकर अचानक नोटबन्दी की घोषणा कर देते हैं। नोटबन्दी का कारण बताया गया कि काले धन को खत्म करने , आतंकवाद के खात्मे के लिए, भ्रष्टाचार को समाप्त करने लिए यह फैसला लिया गया।   आज हम बात कर रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में नकदी का संकट पैदा हो गया है। लोग एटीएम की लाइन में लगे हुए हैं लेकिन उनसे रुपये नहीं निकल रहे हैं।  लोग परेशान और हैरान हैं । एटीएम के आगे लगी लाइनें नोटबन्दी के दिनों की यादें ताजा कर रही हैं।   बिहार के लगभग 65 प्रतिशत एटीएम खाली हैं वहीं छत्तीसगढ़ के 90 प्रतिशत,मध्यप्रदेश के 50 प्रतिशत,महाराष्ट्र के 50 प्रतिशत, राजस्थान के 30 प्रतिशत, गुजरात ,पंजाब ,दिल्ली, तेलंगाना,कर्नाटक में भी एटीएम खाली पड़े हैं। लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।   15 दिन पहले से ही बैंक नकदी मांग रहे थे लेकिन समय से ध्यान नहीं दिया गया। मंगलवार 17 अप्रैल 2018 को वित्त मंत्रालय की नींद खुलती है । वित्तमंत्री अरुण जेटली ट्वीट करते हैं कि नकदी की कमी

गोल्ड कॉस्ट कॉमनवेल्थ में भारत का स्वर्णिम सफर

Image
रविवार 15 अप्रैल 2018 को 21 वें कॉमनवेल्थ गेम का शानदार समापन हुआ। भारत ने 26 गोल्ड , 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मैडल के साथ पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया। भारत ने शूटिंग में सबसे ज्यादा 7 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 5 ब्रॉन्ज़ मैडल सहित कुल 16 मैडल हासिल किए। दूसरे नंबर पर कुश्ती में 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 4 ब्रॉन्ज़ मैडल के साथ कुल 12 मैडल प्राप्त किये। वेटलिफ्टिंग में 5 गोल्ड, 2 सिल्वर,2 ब्रॉन्ज़ मैडल सहित 9 पदक प्राप्त किये। बॉक्सिंग में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किए। टेबल टेनिस में खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किए।बैडमिंटन में 2 गोल्ड,3 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज मैडल जीता। एथलेटिक्स में 1 गोल्ड, 1सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज़ मैडल भारतीय खिलाड़ियों ने जीता। स्क्वॉश में 2 सिल्वर मेडल वहीं पेरापावर में 1 ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।   भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल की दम पर सभी भारतीयों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया।आखिरी दिन साइना नेहवाल ने बैडमिंटन सिंगल मुकाबले में पीवी सिंधू को हराकर स्वर्ण पदक जीता।किदाम्बी श्रीकांत को एकल मुकाबले में सिल्वर से संतोष करना पड़ा। माणिक

कठुआ में बलात्कारियों के बचाव में देशभक्ति के नारे

Image
आज मां भारती का कलेजा जरूर छलनी हो रहा होगा जब उसने देखा होगा कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय मासूम आसिफा को नोचने के बाद बेरहमी से मार देने वाले बलात्कारियों के समर्थन में तिरंगा हाथों में लिए वकील और हिन्दू एकता मंच के कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही भाजपा के जम्मू कश्मीर के दो मंत्री चंद्रप्रकाश गंगा और लाल सिंह सहित भाजपा के अन्य नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और बलात्कारियों के पक्ष में भाषण दिया। हिन्दू एकता मंच का अध्यक्ष भाजपा का प्रदेश सचिव है। क्या आप सोच सकते हैं कि ऐसे लोग बलात्कारियों के बचाव में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर,कबीर,तुलसी,रसखान का ये देश बलात्कारियों में भी धर्म ढूढने लगा है और कोई शर्म नहीं। लेकिन हमारे देश के हुक्मरानों के आंख का पानी जैसे मार गया हो ,वैसे भाषण देने पर आएंगे तो रुकेंगे नहीं लेकिन जब किसी मासूम बेटी की इज्जत लूटकर बेरहमी से दरिंदों द्वारा मार दिया जाय तो एक शब्द नहीं बोलते। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के रसाना गांव की रहने वाली 8 वर्षीय मासूम आसिफ़ा का 10 जनवरी 2018 को

न्याय के लिए संघर्ष

Image
उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़ित लड़की के पिता की मौत 9 अप्रैल 2018 को पुलिस हिरासत में हो गयी थी। अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी जो बेहद हैरान कर देने वाली है। मृतक के शरीर पर 14 जगह चोट के गंभीर निशान थे। जिसमें उसके कंधे की हड्डी टूट गयी थी,आंख,गर्दन,पीठ पर जख्म के गहरे निशान,पसलियां टूटी हुई, जांघ में चोट के निशान, पैरों की खाल उधड़ी हुई । ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट खुद जुल्म की दास्तां को बयां कर रही है। पीड़ित लड़की का रो रोकर बुरा हाल है उसका कहना है कि दोषी विधायक को फांसी दो नहीं तो वह मर जाएगी।इन लोगों ने मेरे पिता को मार डाला। मेरा जीवन बर्बाद कर दिया। पीड़ित लड़की के पिता का एक अंतिम वीडियो आया है जिसमें उसने जुल्म की दास्तां को स्वयं बयां किया है।उसने बताया कि मुझे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह एवं उनके साथी डंडों से ,रायफल की बटों से बुरी तरह से पीटते रहे। इस दौरान पुलिस तमाशा देखती रही ,उसने मुझे बचाया नहीं ।और जब में अधमरा होकर बेहोश हो गया तब मुझे अस्पताल ले जाया गया। पिता की आप बीती सुनकर और उसकी वीडियो में पूरे शरीर में गंभीर जख्मों के निशान देखकर आप की

उन्नाव में बेटी के लिए इंसाफ मांगने पर पिता को मिली मौत

Image
हम महिला सशक्तिकरण की तमाम बातें तो करते हैं लेकिन महिलाओं पर लगातार हो रहे अपराध , हमारे समाज को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं।   हम यहां बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर सोलह वर्षीय लड़की द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप पर । लड़की के पिता ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की तो 8 अप्रैल 2018 को उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया , जहां 9 अप्रैल को उसकी मौत हो जाती है। लड़की ने कहा " देखो मेरे पापा को खत्म कर दिया"। लड़की ने कहा कि विधायक के इशारे पर उसके पापा को मार दिया गया। ये हालात हैं सुशासन का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ।   एक गीत अक्सर सुना करते थे " चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए, सावन जो आग लगाये उसे कौन बुझाए " जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो उस लोकतंत्र का क्या होगा। उन्नाव के माँखी गांव की रहने वाली लड़की ने आरोप लगाया कि 6 जून 2017 को गांव की एक महिला नौकरी का झांसा देकर विधायक के पास ले गयी जहां पर कुलदीप सेंगर और उनके साथियों द्वारा बलात्कार किया गया। विरोध करने पर उसके परिवार को मरवा के फिक

कानून का खेल, सलमान को बेल

Image
आपने फ़िल्म दामिनी का डायलॉग तो सुना ही होगा जिसमें वकील बने अभिनेता सनी दयोल जज से कहते हैं कि " तारीख पर तारीख ,तारीख पर तारीख ,तारीख पर तारीख" मीलार्ड आम आदमी को न्याय नहीं मिलता है मिलती है तो केवल तारीख । ये तो फिल्मी डायलॉग है लेकिन असल जिंदगी में भी न्याय व्यवस्था की यही हकीकत है।   काले हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिये गए सलमान खान को 2 दिन की जेल के बाद 7अप्रैल को बेल मिल गयी। 5 अप्रैल को उन्हें जोधपुर सेशन कोर्ट में काले हिरण शिकार मामले में दोषी मानते हुए 5 वर्ष की सजा सुनाई थी। 25-25 हजार के दो निजी मुचलकों पर उन्हें जमानत दे दी गयी। अब सवाल ये उठता है कि यह सुपरफास्ट न्याय व्यवस्था क्या आम आदमी को भी उपलब्ध हो सकती है। एक निर्दोष व्यक्ति को न्याय पाने के लिए उसका जीवन भी कम पड़ जाता है जबकि दोषी व्यक्ति अगर ऊंची रसूख वाला है तो न्यायिक प्रक्रिया अलग ढंग से काम करने लगती है। लंबी कानूनी प्रक्रिया भी सोची समझी साजिश की तरह चलाई जाती है जिसमें गुनहगार सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नष्ट कर देता है, गवाहों को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में कर लिया जाता है या फिर उनको

काले हिरण शिकार में टाइगर दोषी करार

Image
कैदी नंबर 106 बैरक नंबर 2 सेंट्रल जेल जोधपुर राजस्थान, जी हां सुपरस्टार सलमान खान की नई पहचान व नया पता फिलहाल यही है। सलमान के पड़ोसी होंगे आशाराम बापू जो कि बलात्कार मामले में सजा काट रहे हैं । दरअसल जोधपुर सेशन कोर्ट के जज देव कुमार खत्री ने 5 अप्रैल 2018 को काले हिरण शिकार मामले में सुनवाई करते हुए सलमान खान को दोषी माना और उन्हें 5 वर्ष की सजा व 10 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई। सजा सुनने के बाद सलमान की आंखों में आंसू आ गए , वहीं कोर्ट में मौजूद उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पित उनसे लिपटकर रोने लगीं,कुछ देर के लिए माहौल भारी सा हो गया। जबकि इसी मामले में आरोपी सैफ अली खान,सोनाली बेंद्रे,नीलम,तब्बू को कोर्ट ने बरी कर दिया। कोर्ट से सलमान को सेंट्रल जेल जोधपुर भेज दिया गया इस दौरान सलमान भारी तनाव में दिखाई दिए । हालांकि उनके वकील ने जमानत अर्जी कोर्ट में लगा दी ।उन्होंने रात जेल में बिताई। शुक्रवार 6 अप्रैल को कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने अधीनस्त अदालत से रिकॉर्ड मंगवाया है ,यह सुनवाई 7 अप्रैल को जारी रहेगी।   दरअसल यह मामला 1998 का है जब सूरज बड़ताजया की

नर्मदा घोटाला यात्रा निकालने जा रहे पांच संतों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने दिया राज्यमंत्री का दर्जा

Image
राजनीति भी अजब चीज है , नेता तो नेता अब संतों के सिर चढ़ कर बोल रही है। यह चमत्कार हुआ है मध्यप्रदेश में जहां मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पांच संतों कम्प्यूटर बाबा,भय्यू जी महाराज,नर्मदानंद महाराज,हरिहरानंद महाराज,योगेंद्र महंत को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। दरअसल ये संत शिवराज सरकार से नाराज थे और लगातार भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रहे थे। 1अप्रैल से 15 मई तक ये संत कम्प्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत के संयोजन में नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने वाले थे जो पैतालीस जिलों से होकर गुजारनी थी जिसकी बकायदा तैयारी भी हो चुकी थी, पोस्टर बैनर भी छप चुके थे। लेकिन अचानक गजब कर दिया शिवराज सिंह चौहान ने ,फिर क्या था सभी संत राज्यमंत्री बनकर माननीय हो गए। इसे राजनीति का चमत्कार ही कहेंगे कि यही संत कह रहे थे नर्मदा के किनारे वृक्षारोपण में घोटाला हुआ है ,सरकार ने साढ़े छै करोड़ पौधे लगाने की बात कही थी वहीं ये संत गिनती करवाने की बात कह रहे थे। साथ ही खनन का मुद्दा भी था । लेकिन अब कोई मुद्दा नहीं रहा क्योंकि सरकार और संतों में डील हो गयी। इसके बदले में संतों को पीए, स्टाफ,वेतन,गाड़ी,मकान,सत्कार भत्त

जब फरियादी को योगी जी ने धक्का मारकर भगाया

Image
मंगलवार 03-04-2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में पूजा अर्चना के बाद जब जनता दरबार में आये तो अपनी फरियाद लेकर लखनऊ के आयुष सिंघल भी पहुंचे। योगी जी से मिलने के बाद आयुष जब बाहर आये तो फूट फुट कर रोने लगे,जब मीडिया द्वारा रोने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारी 22 बीघे जमीन पर नौतनवां के बाहुबली निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कब्जा कर रखा है। आयुष ने कहा कि जैसे ही उन्होंने महाराज जी को यह बताया उन्होनें हमारी फ़ाइल को नाचकर फेंक दिया और कहा कि तुम आवारा हो और तुम्हारे पूरे जीवन में अब कोई कार्यवाही नहीं होगी और धक्का मारकर भगा दिया। मुझे महाराज जी से बहुत आशा थी,अब मैं कहाँ जाऊं। मैं तो व्यापारी हूँ मेरा क्या दोष है। जो धमकी देता है, घर पर पत्थर फिकवाता है उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इससे पहले भी वह दो बार योगी जी से मिल चुके हैं। गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने अभी हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल अग्रवाल को वोट देकर जिताने का काम किया था। बाहुबली विधायक पर अपनी पत्नी को मारने का आरोप है। अमनमणि पूर्व मंत्री अमरमणि त

दलित आंदोलन और हिंसा

Image
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में दी गयी गाइड लाइन  के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा आज 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद का आयोजन किया गया । देखते देखते भारत बंद के आंदोलन ने हिंसा का रूप ले लिया।प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों ,थानों,चौकियों में आग लगा दी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,राजस्थान,बिहार,छत्तीसगढ़, उड़ीसा,सहित देश के अन्य राज्यों में जमकर आगजनी हुई,ट्रैन रोकी गयीं,लोगों से मारपीट, पेट्रोल पंप पर लूट व तोड़फोड़ हुई। बिहार के वैशाली में एम्बुलेंस को रास्ता न मिलने से एक नवजात की मृत्यु हो गयी जो हमारी संवेदनहीनता की जीती जागती मिसाल है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने  एससी/ एसटी एक्ट के दुरुपयोग रोकने के लिए तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने की बात कही है,साथ ही प्रारंभिक जांच के बाद ही कार्यवाही करने एवं आरोपी को अग्रिम जमानत देने की बात कही है। इस बात को लेकर भारत बंद का आवाहन हुआ जिसमें जमकर अराजकता हुई। सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट के दुरुपयोग रोकने की बात की थी लेकिन हंगामा इस तरह शुरू हुआ मानों एक्ट को ही खत्म कर दिया गया हो। हिंसा करने वालों को लगता है जैसे सरकार की खुली छूट हो तभी तो केंद्र व राज्य सरक