Posts

नर्मदा घोटाला यात्रा निकालने जा रहे पांच संतों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने दिया राज्यमंत्री का दर्जा

Image
राजनीति भी अजब चीज है , नेता तो नेता अब संतों के सिर चढ़ कर बोल रही है। यह चमत्कार हुआ है मध्यप्रदेश में जहां मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पांच संतों कम्प्यूटर बाबा,भय्यू जी महाराज,नर्मदानंद महाराज,हरिहरानंद महाराज,योगेंद्र महंत को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया। दरअसल ये संत शिवराज सरकार से नाराज थे और लगातार भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रहे थे। 1अप्रैल से 15 मई तक ये संत कम्प्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत के संयोजन में नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने वाले थे जो पैतालीस जिलों से होकर गुजारनी थी जिसकी बकायदा तैयारी भी हो चुकी थी, पोस्टर बैनर भी छप चुके थे। लेकिन अचानक गजब कर दिया शिवराज सिंह चौहान ने ,फिर क्या था सभी संत राज्यमंत्री बनकर माननीय हो गए। इसे राजनीति का चमत्कार ही कहेंगे कि यही संत कह रहे थे नर्मदा के किनारे वृक्षारोपण में घोटाला हुआ है ,सरकार ने साढ़े छै करोड़ पौधे लगाने की बात कही थी वहीं ये संत गिनती करवाने की बात कह रहे थे। साथ ही खनन का मुद्दा भी था । लेकिन अब कोई मुद्दा नहीं रहा क्योंकि सरकार और संतों में डील हो गयी। इसके बदले में संतों को पीए, स्टाफ,वेतन,गाड़ी,मकान,सत्कार भत्त

जब फरियादी को योगी जी ने धक्का मारकर भगाया

Image
मंगलवार 03-04-2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में पूजा अर्चना के बाद जब जनता दरबार में आये तो अपनी फरियाद लेकर लखनऊ के आयुष सिंघल भी पहुंचे। योगी जी से मिलने के बाद आयुष जब बाहर आये तो फूट फुट कर रोने लगे,जब मीडिया द्वारा रोने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारी 22 बीघे जमीन पर नौतनवां के बाहुबली निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कब्जा कर रखा है। आयुष ने कहा कि जैसे ही उन्होंने महाराज जी को यह बताया उन्होनें हमारी फ़ाइल को नाचकर फेंक दिया और कहा कि तुम आवारा हो और तुम्हारे पूरे जीवन में अब कोई कार्यवाही नहीं होगी और धक्का मारकर भगा दिया। मुझे महाराज जी से बहुत आशा थी,अब मैं कहाँ जाऊं। मैं तो व्यापारी हूँ मेरा क्या दोष है। जो धमकी देता है, घर पर पत्थर फिकवाता है उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। इससे पहले भी वह दो बार योगी जी से मिल चुके हैं। गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने अभी हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के अनिल अग्रवाल को वोट देकर जिताने का काम किया था। बाहुबली विधायक पर अपनी पत्नी को मारने का आरोप है। अमनमणि पूर्व मंत्री अमरमणि त

दलित आंदोलन और हिंसा

Image
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में दी गयी गाइड लाइन  के खिलाफ दलित संगठनों द्वारा आज 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद का आयोजन किया गया । देखते देखते भारत बंद के आंदोलन ने हिंसा का रूप ले लिया।प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों ,थानों,चौकियों में आग लगा दी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,राजस्थान,बिहार,छत्तीसगढ़, उड़ीसा,सहित देश के अन्य राज्यों में जमकर आगजनी हुई,ट्रैन रोकी गयीं,लोगों से मारपीट, पेट्रोल पंप पर लूट व तोड़फोड़ हुई। बिहार के वैशाली में एम्बुलेंस को रास्ता न मिलने से एक नवजात की मृत्यु हो गयी जो हमारी संवेदनहीनता की जीती जागती मिसाल है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने  एससी/ एसटी एक्ट के दुरुपयोग रोकने के लिए तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने की बात कही है,साथ ही प्रारंभिक जांच के बाद ही कार्यवाही करने एवं आरोपी को अग्रिम जमानत देने की बात कही है। इस बात को लेकर भारत बंद का आवाहन हुआ जिसमें जमकर अराजकता हुई। सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट के दुरुपयोग रोकने की बात की थी लेकिन हंगामा इस तरह शुरू हुआ मानों एक्ट को ही खत्म कर दिया गया हो। हिंसा करने वालों को लगता है जैसे सरकार की खुली छूट हो तभी तो केंद्र व राज्य सरक